shabd-logo

شری رام

21 January 2024

7 ڏسيل 7


article-image


देखें क्या है राम में,

चलें अयोध्या धाम में,

तैयारी हैं जोर-शोर से

सभी जुटे हैं काम में ।

कौन राम जो वन को गए थे,

छोटे भईया लखन संग थे,

पत्नी सीता मैया भी पीछे,

रहती क्यों इस काम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

राजा दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र हैं,

पुरुषों में जो सर्वश्रेष्ठ हैं,

राम-राज्य पर्याय बन गया

अच्छे सुशाषित काम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

कठिन तपों से करी पढ़ाई,

असुरों के संग लड़ी लड़ाई,

बचपन बीता संघर्षों में

रह पाए न निज धाम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

बचपन में ही मारे खर दूषण,

कर उत्पातों का दूर प्रदूषण,

विध्न हटाये सारे जो थे

यज्ञादि पुण्य के काम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,   तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

सकल जमातें जुटी हुईं थीं,

धनुष खींचने लगी हुई थी,

गुरु-आशीषों के संकेतों में

खींच के तोड़ा राम ने ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

देश समाज हित ठान लिया था,

वन जाना भी मान लिया था,

वो ईश्वर हैं, उन्हें पता था,

वन जायेंगे किस काम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

लेकिन वन में भी चैन नहीं,

विपदायें नित नई-नई,

असुर प्रताड़ित करने वाले भी,

पहुंचाये बैकुण्ठ धाम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

एक दिन ढ़ोंगी रावण आया,

तिलक- कलावा वेष बनाया,

सीता माता भोली भाली

फँस गईं आसुरी चाल में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

राम - राम की टेर लगाई,

लेकिन शत्रु जबर था भाई,

वीर जटायू प्राण से हारे,

माँ सीता बच न पाई रे ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

जैसे बादल कोई फटा था,

राम-लखन का ह्रदय फटा था,

सीता-सीता,  माता-माता,

वन में चहुँदिश गुंजायमान ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,  तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

वन में माता शबरी देखीं,

जात न देखी,  जूठ न देखी,

बड़े प्रेम से बेर चखे थे

मात-प्रेम में राम ने ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

तब हनुमत जी सम्मुख आये,

ब्राह्मण जैसा भेष बनाये,

सुग्रीव के दुःख हरने को,

प्रभु को देखा श्रीराम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

बाली का बल बढ़ता जाता,

कोई उसको हरा न पाता,

लेकिन वह अपने पाप से हारा

तार दिया श्रीराम ने ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

बजरंगबली की आई बारी,

सीता-माता की खबर निकारी,

फिर तो सबने जान लिया था

माँ लंका में भी वनवास में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

युद्ध कहाँ था टलने वाला,

रावण हठी घमंडों वाला,

अंगद के पैरों ने बतलाया,

नहीं सरल पर काम ये ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

जली हुई लँका का स्वामी,

लेकिन फिर भी रावण अभिमानी,

भाई विभीषण मार भगाया,

देता था नीति का ज्ञान ये।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

मेघनाथ तब विपदा लाई,

लक्ष्मण गिर गए मूर्छा खाई,

राम हृदय फट जाता लेकिन

बचा लिया हनुमान ने ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

भाई गँवाए, पुत्र गँवाए,

लेकिन रावण होश न पाए,

आखिर एक दिन वह भी पहुँचा

कर्मों के अन्जाम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

तभी राम जी घर आये थे,

सभी नागरिक हर्षाये थे,

दीप जले थे जगमग-जगमग

पुरी अयोध्या धाम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

सब पृथ्वी के राजा राम,

आते थे सदैव प्रजा के काम,

राम-राज में सभी सुखी थे

नीति अनुसरित काम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

सकल विश्व में हुई प्रशंसा,

बनी नीतिगत असुरी लंका,

वर्ष हजारों पहले बन गया

मन्दिर उनके नाम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

राम रूप भी,   राम ब्रह्म भी,

राम सगुण भी और निर्गुण भी,

चाहे कोई जैसे सुमिरे,

बन जायेंगे काम रे ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

तभी दौर एक ऐसा आया,

एक पड़ा आतंकी साया,

मंदिर तोड़ा सोच कर ऐसा,

घटे आस्था राम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

रामलला का मन्दिर तोड़ा,

घूँट-घूँट सब पीते पीड़ा,

टेंट खींच कर रात गुजारीं

अपने प्यारे श्रीराम ने ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

लेकिन फिर से न्याय मिला है,

जन-जन का मन खूब खिला है,

राम का मंदिर बन जाये ये,

इच्छा थी हर इंसान में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

फिर से घर-घर दीप जलेंगे,

भू से नभ तक नाद बजेंगे,

फिर से लौट अयोध्या देखी,

प्रभु ने अपने धाम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।

देखें क्या है राम में,

वनवासी श्रीराम में,

पुरुषोत्तम श्रीराम में,

जनमानस के भगवान में,

राम राज उपमा बन जाये

ऐसे राजा राम में ।

देखें क्या है राम में,  चलें अयोध्या धाम में,

तैयारी हैं जोर-शोर से, सभी जुटे हैं काम में ।


(c)@दीपक कुमार श्रीवास्तव "नील पदम्"

وڌيڪ ڪتاب by दीपक कुमार श्रीवास्तव "नील पदम्"

16
مضمون
नील पदम् की डायरी
0.0
अपने जज्बातों को न संभाल पाने की हैसियत
1

ملال

15 September 2023
0
1
0

خواہشوں کے کتنے بھی پورے ہوئے مکام   اگلی کو اٹھ خدا ہوا من میں نیا ملال 

2

सत्यनारायण

21 September 2023
0
0
0

सत्यनारायण के नाम में ही उद्देश्य छिपा हुआ है।  अर्थात सत्य ही नारायण हैं या नारायण ही सत्य हैं।  इसका तात्पर्य क्या हुआ।  आईये थोड़ा विचार करते हैं।   प्रथम भाव को यदि लें।  सत्य ही नारायण हैं।  मेरे

3

हे अग्नि तुम सत्य वाहक हो ( ऋग्वेद- प्रथम मण्डल- प्रथम सूक्त अर्थात अग्नि सूक्त - चतुर्थ श्लोक )

30 September 2023
0
0
0

अग्ने यं यज्ञमध्वरं विश्वतः परिभूरसि । स इद्देवेषु गच्छति॥ " हे अग्निदेव ! आप सबका रक्षण करने में समर्थ हैं । आप जिस अध्वर (हिंसारहित यज्ञ) को सभी ओर से आवृत किये रहते हैं, वही यज्ञ देवताओं तक पहुँ

4

हे अग्नि तुम प्रथम पग हो ( ऋग्वेद- प्रथम मण्डल- प्रथम सूक्त - तृतीय श्लोक )

30 September 2023
0
0
0

अग्निना  रयिम्श्र्न्वत्पोष्मेव दिवेदिवे ।  यशसं  वीरवत्तमम्  ॥  " अर्थात् जो अग्निदेव  प्राचीन ऋषियों द्वारा प्रशंसित हैं और जो आधुनिक काल में भी ऋषिकल्प वेदज्ञ विद्वानों द्वारा स्तुत्य हैं, वे अग्नि

5

ऋग्वेद के प्रथम मंडल के प्रथम सूक्त का द्वितीय मंत्र

30 September 2023
0
0
0

अ॒ग्निः पूर्वे॑भि॒र्ऋषि॑भि॒रीड्यो॒ नूत॑नैरु॒त। स दे॒वाँ एह व॑क्षति॥  ( ऋग्वेद मंडल १, सूक्त १, मंत्र २ ) प्रथम मंत्र में अग्नि की स्तुति क्यों करनी चाहिए, यह बताया गया था। द्वितीय मंत्र में उक्त अग्न

6

होतारं रत्नधातमम् - ऋग्वेद का प्रथम मंत्र

30 September 2023
0
0
0

ऋग्वेद को प्रथम वेद माना जाता है। ऋग्वेद में विभिन्न देवी–देवताओं के स्तुति संबंधित मंत्रों का संकलन है।  ऋग्वेद के मंत्रों का प्रादुर्भाव भिन्न-भिन्न समय पर हुआ। कुछ मंत्र प्राचीन हैं और कुछ आधुनिक।

7

सत्कर्मों के उत्प्रेरक ( ऋग्वेद- प्रथम मण्डल- प्रथम सूक्त अर्थात अग्नि सूक्त - पंचम श्लोक )

30 September 2023
0
0
0

अग्निर्होता कविक्रतुः सत्यश्चित्रश्रवस्तमः । देवो देवेभिरा गमत्॥ " हे अग्निदेव ! आप हवि -प्रदाता, ज्ञान और कर्म की संयुक्त शक्ति के प्रेरक, सत्यरूप एवं विलक्षण रूप युक्त हैं । आप देवों के साथ इस यज्ञ

8

मैं पुरखों के घर आया था

30 September 2023
0
1
0

पता पिता से पाया था मैं पुरखों के घर आया था एक गाँव के बीच बसा पर उसे अकेला पाया था । माँ बाबू से हम सुनते थे उस घर के कितने किस्से थे भूले नहीं कभी भी पापा क्यों नहीं भूले पाया था । जर्जर एक

9

विराट अन्तर्यामी ईश्वर (ऋग्वेद- प्रथम मण्डल- प्रथम सूक्त अर्थात अग्नि सूक्त-षष्टम श्लोक)

1 October 2023
0
0
0

यदङ्ग दाशुषे त्वमग्ने भद्रं करिष्यसि । तवेत्तत्सत्यमङ्गिरः॥ हे अग्निदेव ! आप यज्ञ करने वाले यजमान का धन, आवास, संतान एवं पशुओं की समृद्धि करके जो भी कल्याण करते हैं, वह भविष्य में किये जाने वाले यज्ञ

10

ईश्वर साक्षी है - अग्नि साक्षी है (ऋग्वेद- प्रथम मण्डल- प्रथम सूक्त अर्थात अग्नि सूक्त-सप्तम श्लोक)

3 October 2023
0
1
0

" उप त्वाग्ने दिवेदिवे दोषावस्तर्धिया वयम् । नमो भरन्त एमसि "  " हे जाज्वल्यमान अग्निदेव ! हम आपके सच्चे उपासक हैं । श्रेष्ठ बुद्धि द्वारा आपकी स्तुति करते हैं और दिन-रात, आपका सतत गुणगान करते है

11

सत्य स्वरुप (ऋग्वेद- प्रथम मण्डल- प्रथम सूक्त अर्थात अग्नि सूक्त-अष्टम श्लोक)

4 October 2023
0
0
0

राजन्तमध्वराणां गोपामृतस्य दीदिविम् । वर्धमानं स्वे दमे॥ "  हम गृहस्थ लोग दीप्तिमान्, यज्ञों के रक्षक, सत्यवचनरूप व्रत को आलोकित करने वाले, यज्ञस्थल में वृद्धि को प्राप्त करने वाले अग्निदेव के निकट

12

पिता स्वरुप (ऋग्वेद- प्रथम मण्डल- प्रथम सूक्त अर्थात अग्नि सूक्त-नवम् श्लोक)

5 October 2023
0
1
0

स नः पितेव सूनवेऽग्ने सूपायनो भव । सचस्वा नः स्वस्तये॥ हे गार्हपत्य अग्ने ! जिस प्रकार पुत्र को पिता (बिना बाधा के) सहज ही प्राप्त होता है, उसी प्रकार आप भी (हम यजमानों के लिये) बाधारहित होकर

13

شری رام

21 January 2024
0
1
0

देखें क्या है राम में, चलें अयोध्या धाम में, तैयारी हैं जोर-शोर से सभी जुटे हैं काम में । कौन राम जो वन को गए थे, छोटे भईया लखन संग थे, पत्नी सीता मैया भी पीछे, रहती क्यों इस काम में । द

14

सन्देश खाली

22 February 2024
0
0
0

सन्देश खाली है यही  कुछ भी नहीं है यहाँ सही, जानवर भी इनसे अधिक मनुष्यता के समीप हैं ।       कुकृत्य इनके राछ्सी इंसानियत की न बास भी, दंश देते बिच्छुओं से  जहर भरे जीव हैं ।  हैं दण्ड के पात्

15

सत्य होता सामने

26 March 2024
0
1
0

सत्य होता सामने तो, क्यों मगर दिखता नहीं, क्यों सबूतों की ज़रूरत पड़ती सदा ही सत्य को। झूठी दलीलें झूठ की क्यों प्रभावी हैं अधिक, डगमगाता सत्य पर, न झूठ शरमाता तनिक। सत्य क्यों होता प्रताड़ित गु

16

कस्तूरी

30 June 2024
0
0
0

कस्तूरी नाभि बसे, मृग न करे अहसास,  ज्ञान की कस्तूरी गई, बिना किये अभ्यास।  (c)@दीपक कुमार श्रीवास्तव "नील पदम्"                     दीपक नीलपदम् दीपक नील पदम् दीपकनीलपदम्

---